कोराना के बढ़ते हुए ग्राफ व प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाने पर अधिवक्ताओं ने चिकित्सा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा!
गुरुवार, 6 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखकर तथा प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाने पर अभिभाषक संघ गुलाबपुरा ने चिकित्सा मंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम विकास मोहन सिंह भाटी को ज्ञापन दिया गया ! ज्ञापन में चिकित्सा मंत्री से अनुरोध किया कि जयपुर व जोधपुर की तर्ज पर संपूर्ण भीलवाड़ा जिले मे कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं बंद कर पूर्व की भांति ऑनलाइन बच्चों को शिक्षण कराया जाये ताकि कोरोना से बच्चे संक्रमित होने से बचे, ज्ञापन देने वाले में वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम लाल त्रिवेदी, कृपाशंकर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ललित धनोपिया, सुरेश दाधीच,मोहम्मद निसार,भानुप्रताप कैलानी,राजकुमार वैष्णव, शरीफ मोहम्मद, प्रेमसिंह पालड़ेचा,नेकीराज चौधरी,कुदरत अली,पीयूष मेवाड़ा,रेखा चौहान,निर्मला रांका सहित अधिवक्तागण मौजूद थे!