लाइट ऑफ लाइम ट्रस्ट द्वारा बालकला महोत्सव का आयोजन
रविवार, 2 जनवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा आनंदो परियोजना के तहत बूंदी जिले के गरडदा ओर भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया, भोपतपुरा, मकरेडी, सलावटिया और कांस्या सेंटर के जरूरतमन्द 436 लाभार्थी बच्चों में बाल कला गुणों को बढ़ावा देने के लिए बाल कला महोत्सव का आयोजन अजमीढ़ भवन - बिजौलियां में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्टोन सिपर्स प्रतिनिधि अंकित माथुर व विशिष्ट अतिथि बिजौलियाँ ग्राम पंचायत सरपंच पूजा चन्द्रवाल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के आनंदो परियोजना अधिकारी राजमल भील द्वारा की गई।कार्यक्रम में ऑडिशन द्वारा सलेक्टेड बच्चों की चित्रकला, भाषण, निबंध, रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, एकल समूह गायन व एकल - सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाल कला महोत्सव कार्यक्रम प्रतियोगिताओ में निबंध में बिजौलियां सेंटर प्रथम व कांस्या द्वितीय, रंगोली में भोपतपुरा सेंटर प्रथम ओर सलावटिया द्वितीय, चित्रकला में कांस्या प्रथम व सलावटिया द्वितीय, कबाड़ से जुगाड़ मॉडल में बिजौलियाँ प्रथम व सलावटिया द्वितीय, एकल नृत्य में बिजौलियां प्रथम ओर सलावटिया द्वितीय, समूह नृत्य में सलावटिया प्रथम व बिजौलिया द्वितीय,समूह गायन में बिजौलियाँ प्रथम व गरडदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छः सेंटर से एक स्टूडेंट् को बेस्ट स्टूडेंट्स चुना गया। जिसमें स्टूडेंट ऑफ दी ईयर सलवाटिया सेंटर से 10th कक्षा की छात्रा सोनम साहू रही।कार्यक्रम के दौरान बिजौलियाँ एपीसी रविपाल, सोशल वर्कर रेणु कंवर, बेबी वर्मा, सोनल खींची, लोकेश खटीक, राकेश मीणा, सभी सेंटर से एसएफएसपी टीचर ,सभी प्रतियोगिता एग्जामिनर(जज) तथा सभी सेंटर के सलेक्टेड स्टूडेंट्स मौजूद रहे।मंच का संचालन रविपाल द्वारा किया गया।