पूर्व पालिका चेयरमैन, नेता प्रतिपक्ष यूपी कासगंज विधानसभा प्रभारी गुर्जर ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया!
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022
निस्वार्थ भाव से, भाजपा को सत्ता में लाने का ध्येय लिये,मां भारती की सेवा में,तत्पर प्रचारक सा जीवन जीते हुए, अन्य राज्यों से लगाए गए भाजपा प्रभारीयो की,सेवाओं से उत्तरप्रदेश ऋणी हो गया।:-भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा!
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,जेपी नड्डा के, यूपी के आगरा बैठक में, प्रवासी प्रभारियों की बैठक के दौरान ,कासगंज विधानसभा प्रभारी धनराज गुर्जर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत कर, कासगंज विधानसभा क्षेत्र की, पार्टी स्थिति की,जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में,उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र के,आगरा शहर में, प्रवासी प्रभारियों व भाजपा नेताओं की बैठक सम्प्पन हुयी। जिसमें कासगंज विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने,पुष्पगुच्छ भेंट कर,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आशीर्वाद लिया! और उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनाव हेतु, कासगंज विधानसभा क्षेत्र के,भारतीय जनता पार्टी के सभी ग्रामीण व् नगरीय मंडल, पार्टी की बैठक ,विस्तार ,बूथ प्रभारियों की संरचना , पन्नप्रमुख ,युवा मोर्चा, मुख्य मंडल एवं आईटी सेल द्वारा किए जा रहे, भाजपा चुनाव प्रचार की सभी धरातल स्तरीय स्थितियों से अवगत करवाया। जिसमें कासगंज विधानसभा सहित तीनों विधानसभाओं की जानकारी दी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने,सभी प्रवासी प्रभारियों के भाजपा पक्ष में कर रहे,सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा की, अन्य राज्यों से लगाए गए निस्वार्थ भाव से, अपने-अपने परिवारों से दूर,कड़ाके की ठंड में, विधानसभा क्षेत्रों में,जिलों में, भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने का ध्येय लिये,मां भारती की सेवा में 18 घंटे 20 घंटे खड़े रह कर पार्टी निमित्त कार्य कर रहे है।
जिनके सोने के समय का पता नहीं, जिनके भोजन करने के समय का पता नहीं ,ऐसे विरले भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक, अपनी मां भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने हेतु प्रयत्न कर रहे, अथक मेहनत कर रहे है। उनकी मेहनत का पारितोषिक उत्तर प्रदेश की जनता ,भारतीय जनता पार्टी को वोट करके, भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में सरकार बनाकर देगी!
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की विश्व में अनेकों राजनीतिक दल होंगे,परंतु भारतीय जनता पार्टी विश्व का एकमात्र इकलौता संगठन है! जिसके पदाधिकारी ,प्रचारक सा जीवन जी कर ,अपने अपने घरों से दूर ,सर्वस्व अर्पण करने को तैयार खड़े हैं।आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा का परचम लहराने वाला है तो इन सभी प्रवासी प्रभारियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा! सभी प्रवासी प्रभारियों की दृढ़ निश्चय ,अथाह मेहनत ,निश्चित रूप से,भाजपा कि प्रदेश में सरकार बनाकर ,योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना कर उत्तर प्रदेश ,इनका ऋण चुकायेंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डबल इंजन की सरकार ने, आज उत्तर प्रदेश की कायापलट करके रख दी है। यूपी में मुफ्त राशन योजना, आवास योजना,उज्जवला योजना, पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सम्पूर्ण वैक्सिनेशन लक्ष्य, मेडिकल कॉलेजेस,प्रदेश में बन रहे एक्सप्रेस वे, नमामि गंगे अभियान, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ,अयोध्या जी में श्री राम मंदिर निर्माण ,इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सहित भूमाफिया अपराधिक गतिविधियों में लगाम, मां बहनों की सुरक्षा, सबका साथ सबका विकास जैसे कार्यों से, भारतीय जनता पार्टी फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
बैठक में सभी जिले एवं विधानसभाओ के प्रवासी प्रभारी नेता गण मौजूद थे।