गुलाबपुरा बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने फिरोज खान!
सोमवार, 17 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय
बार एसोसिएशन गुलाबपुरा के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से तीसरी बार वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज खान को अध्यक्ष पद पर चुना गया।
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि बार के सदस्यों द्वारा अधिवक्ता खान को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुनकर माला एवं सिरोपाव बंधवाया कर मुंह मीठा कराकर व बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान श्यामलाल त्रिवेदी , सतीश पाराशर, राजेश कुमावत, गोपाल लाल वैष्णव, ज्ञानस्वरूप जैन, गणपत सिंह सोलंकी,नरपत सिंह सोलंकी, विजयसिंह राठौड़, इकबाल , अर्जुनसिंह , घनश्याम सिंह राठौड़, सुशील आंचलिया, दिनेश तिवाड़ी, लालसिंह , सुभाष आमेटा, ओम पंडित, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष फिरोज खान ने बार एसोसिएशन के सभी बार एसोसिएशन के सदस्यों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।




!doctype>


