ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने भ्रूणहत्या रोकथाम संदेश वाहन को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया
सोमवार, 24 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय बालिका दिवस पर के अवसर पर राजस्थान भ्रूण लिंग परीक्षण रोकथाम कर कन्या भ्रूणहत्या रोकने के उद्देश्य से गुलाबपुरा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर "बेटीयां अनमोल है" संदेश को पहुंचाने हेतु प्रचार प्रसार के लिए वाहन को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथ मीणा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया! ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीणा ने बताया कि ब्लॉक में कार्यरत आशा सहयोगिनियो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह के साथ राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के भ्रूण लिंग जांच शिकायत टोल फ्री नंबर पर की जा सकेगी!