स्व. बड़ाला की स्मृति में स्वेटर वितरित
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022
स्व. बड़ाला की स्मृति में स्वेटर वितरित
चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसोदिया का सांवता में स्वर्गीय दिनेश बड़ाला की पूण्य स्मृति में स्वर्गीय बड़ाला की भतीजी मोनिका बड़ाला व दामाद पीयूष खेराड़ा की ओर से विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्वर्गीय बड़ाला के ज्येष्ठ भ्राता, अंबे गुरु सेवा समिति के उपाध्यक्ष, जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ के पूर्व अधिशाषी अभियंता सुरेश कुमार बड़ाला एवं मंगलम महाविद्यालय गंगरार के निदेशक राकेश बड़ाला तथा पुत्र शुभम बड़ाला ने अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर वितरित किए
एवं विद्यालय को एक इनवर्टर बैटरी भी प्रदान की।
विद्यालय के संस्था प्रधान शिवशंकर गौड़ ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
सुरेश कुमार बड़ाला ने आशीवर्चन देते हुए बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी
और कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए तथा विद्यालय को भविष्य में और भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विद्यालय के नरेंद्र कुमार लोठ,
प्रभा पुरोहित, ज्योति जैन,
सरोज, रेणु गोयल आदि उपस्थित थे।
अध्यापक नरेंद्र कुमार लोठ ने आभार व्यक्त किया।
मेवाड़ न्युज चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज