क्रीड़ा भारती द्वारा सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह की शुरुआत!
सोमवार, 31 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह की शुरुआत हुई! क्रीड़ा भारती,गुलाबपुरा
स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर क्रीड़ा भारती द्वारा सम्पूर्ण देश में "स्वराज 75"
अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह की शुरुआत की गई! स्थानीय बस स्टैंड महाराणा प्रताप सर्किल पर सोमवार को सूर्य नमस्कार की शुरुआत हुई जो 07 फ़रवरी तक कार्यक्रम सुबह सात बजे आयोजित किया जायेगा!
कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन की पालना के अनुसार आयोजित किया जायेगा!