गुलाबपुरा अभिभाषक संघ अध्यक्ष के चुनाव में पत्रकार एडवोकेट परमेश्वर शर्मा हुए विजय!
सोमवार, 24 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अभिभाषक संघ के सोमवार को हुए चुनाव में एडवोकेट परमेश्वर शर्मा विजय हुए । परमेश्वर शर्मा ने राजेन्द्र सोनी को 18 वोट से हराया। चुनाव में कुल 53 मत पडे थे। चुनाव अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में थे! परमेश्वर शर्मा के विजय होने पर सभी अधिवक्ताओं व पत्रकार व रीजनल प्रेस क्लब के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान वरिष्ठ सदस्य कृपाशंकर व्यास, पूर्व अध्यक्ष गौतम कुमार बंब, राजेश कुमार मेहता, प्रदीप रांका,अमित जायसवाल, राजेश पारीक मोहम्मद निसार, सुरेश दाधीच, अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, रामदयाल जाट, नेकीराज जाट, शरीफ मोहम्मद गौरी, अब्बास अली, राधेश्याम झंवर, शिवनाथ सिंह राठौड़, रेखा चौहान, निर्मला रांका, कुदरत अली सहित पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अभिभाषक संघ अध्यक्ष शर्मा ने सभी का आभार जताया।