फूलियाकलां में एनएसयूआई ने बांटे मास्क
मंगलवार, 4 जनवरी 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़ || फूलियाकलां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधायलय में मंगलवार को एनएसयूआई टीम फूलियाकलां द्वारा मास्क वितरित किये गये।
जानकारी देते हुए एनएसयूआई के फूलियाकलां ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज आचार्य ने बताया कि कोरोना एवं ओमेक्रोम का खतरा मंडरा रहा हैं। इसको लेकर बचाव के लिए कस्बे के राजकीय विद्यालय में मास्क का वितरण कर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
इस दौरान एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज आचार्य, एनएसयूआई कार्यकर्ता विकास , दुर्गेश , सोयल, अजय, मोनू, छोटू, मुकेश आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।