सूर्य नमस्कार सप्ताह के तहत 53 कार्यकर्ताओं ने 2500 सूर्य नमस्कार लगाये!
रविवार, 6 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)क्रीड़ा भारती द्वारा स्वराज 75 अभियान के सूर्य नमस्कार सप्ताह के तहत रविवार सुबह युवाओ ने खारी नदी में रेत के टीलो पर 75 की रचना बनाकर सूर्य नमस्कार किए।
53 कार्यकर्ताओं ने 2500 सूर्य नमस्कार लगाएं ।
सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों का गायन के साथ किया गया ।
इस दौरान संचालक नरेंद्र केलानी ,संपत व्यास, अमित आत्रेय , सतवीर सिंह शेखावत ,आशीष दाधीच ,रामेश्वर छापरवाल ,कृष्ण गोपाल शर्मा, रघुवीर वैष्णव ,दुर्गा लाल साहू सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे ।
सूर्य नमस्कार सप्ताह का समापन कार्यक्रम कल प्रातः 7:00 बजे वीर सावरकर चौराहे पर संपन्न होगा ।