नगर पालिका चेयरमैन काल्या ने भाविप द्वारा गोद लिए बूथ पर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई!
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में विभिन्न बूथों पर छोटे बच्चों को पल्स पोलियो की दवा चिकित्सा टीम द्वारा पिलाई जा रही है! भारत विकास परिषद शाखा द्वारा गौद लिए गांधी विद्यालय व भाटी गेस्ट हाउस हुरडा रोड के दो बूथों का उद्घघाटन पालिका चेयरमेन सुमित काल्या व डाॅक्टर डीडी गुप्ता के कर कमलों से मां भारती एवं विवेकानंद के चित्रों पर दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया । अतिथियों द्वारा बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई । इस अवसर कर परिषद के सत्यनारायण अग्रवाल, के. डी मिश्रा, सम्पत व्यास, महादेव मूंदड़ा, चेतन भूरानी, सुगन जैसवानी, निर्मल बंसल, एस.एन.ऐरन सहित चिकित्सा कर्मचारी व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। परिषद द्वारा चार बुथो पर टौफी पैकैट भी उपलब्ध कराये गये।