युवाओं का आमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
रविवार, 6 फ़रवरी 2022
राशमी। (कैलाश चन्द्र सेरसिया) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र चितौड़गढ़ कि जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं का आमुखीकरण कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केन्द्र लसाडिया कला में आयोजित हुआ । नेहरू युवा मंडल मरमी अध्यक्ष रतन लाल अहिर ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वक्ताओं ने उद्बोधन दिया । महावीर सुखवाल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं पर्यटन विकास व जैविक खेती के बारे में बताया । बैक मित्र रतन लाल नायक ने युवाओं को बैंकिंग सेवा व सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी दी । सरपंच मिठु लाल सालवी ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत खुद पर विश्वास और एकाग्रता से युवा खुद का व्यवसाय आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए करें । रतन लाल अहिर ने नेहरू युवा केंद्र संगठन कि जानकारी दी । कार्यक्रम में राशमी ब्लाक के युवाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में धीरज शर्मा, भगवान सिंह, महावीर वैष्णव, कमलेश सेन,भैरु लाल सेन,रतन तेली, विनोद सोनी आदि युवाऔ ने भाग लिया । कार्यक्रम में आभार स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल ने व्यक्त किया ।