-->
अपने में विद्यमान गुण संस्थानों में आदर सत्कार करवाता है == प्रधान राठौड़

अपने में विद्यमान गुण संस्थानों में आदर सत्कार करवाता है == प्रधान राठौड़

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम अटलपुरा राजकीय विधालय में पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में  इलेक्ट्रॉनिक घंटी भेट की। कार्यक्रम में हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने  कहा कि अपने अंदर विद्यमान गुण संस्थानों पर आदर सत्कार करवाता है। विद्यालय के प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं के शैक्षणिक स्तर सहित अनुशासन के लिए विद्यालय स्टाफ एवं भामाशाह  को अपनी स्वप्रेरणा से विद्यालय में सहयोग करने के लिए बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। गांधी विधालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने अटलपुरा विद्यालय के चारों ओर चार दिवारी करवाने की, मांग को लेकर प्रधान राठौड ने 2022 में चार दिवारी मय गेट बनाने व रायका समाज द्वारा निर्माणाधीन पाबूजी महाराज के मंदिर स्थान पर पानी के स्थाई समाधान के लिए तत्काल बोरिंग व मोटर की घोषणा कर  आश्वस्त किया। राष्ट्रीय शिक्षक संघ के सदस्य कमल शर्मा ने सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के हित पेंशन योजना में लिए गए फैसले की सराहना करते हुए सभी कर्मचारियों ने प्रधान राठौड़ का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
संस्था प्रधान हीरालाल जाट ने सभी जनप्रतिनिधियों, भामाशाह एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम मे पीईईओ चमन लाल जाट ,अध्यापक सांवरलाल चौधरी ,कैलाश गुर्जर, पन्ना लाल गुर्जर, धर्मी चंद गुर्जर ,पांचु गुर्जर, हनुमान प्रजापत, पूसा रेबारी
 सहित विद्यालय  के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article