थानाधिकारी मीणा ने ग्राम लाम्बा में बैठक ली व लोगों से सामाजिक समरसता बनाऐ रखने की अपील की!
रविवार, 20 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय थानाधिकारी सतीश मीणा के नेतृत्व में ग्राम लांबा में मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें थाना अधिकारी मीणा ने कानून की जानकारी देते हुए बताया कि अमूमन दलित वर्ग द्वारा बंदोरी व मांगलिक कार्य करने पर उच्च वर्गों द्वारा विरोध न करने, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, छुआछूत को मिटाने सहित पुलिस के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करने, संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए आमजन से अपील की । पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने ग्राम में आपसी सौहार्द पूर्ण, भाईचारे का माहौल बनाए रखने के सुझाव दिऐ। ग्राम वासियों ने अवैध बजरी दोहन को रोकने एवं छोटी मोटी चोरियों को रोकने के लिए रात्रि में पुलिस गश्त की मांग पर थाना अधिकारी मीणा ने उक्त समस्याओ से जल्दी ही स्थाई निदान करने के लिए आश्वस्त किया। मीटिंग में 29 मिल चौकी प्रभारी उमराव प्रसाद गुर्जर, कॉन्स्टेबल अमरचंद जाट ,जितेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच अमर सिंह मेडतवाल उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र श्रवण लाल भारती, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर, बक्शा राम देवासी ,शंभू सिंह राठौड़ ,छोटू लाल माली, मेवाराम गुर्जर, प्रभु लाल रेगर, रामप्रसाद वैष्णव, मांगीलाल जाट, शशिकांत शर्मा, पांचू लाल प्रजापत, कालूराम रेगर, पंचायत सहायक अंबा लाल प्रजापत आदि मौजूद रहे।