मेघवाल क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022
फूलियाकलां-||पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा बनेडा विधायक कैलाश मेघवाल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
जानकारी देते हुए समय सणगारी सरपंच भागचंद चाडा ने बताया कि मेघवाल जयपुर से निजी वाहन द्वारा कादेड़ा पहुंचेंगे । जहां से माताजी का खेड़ा सरपंच राजू बंजारा की पुत्रियों की शादी विवाह समारोह में भाग लेकर शाहपुरा पहुंचेंगे। जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।