-->
ग्राम डाबला में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया!

ग्राम डाबला में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   ग्राम डाबला में शनिवार रात्रि  को शहीद भगत सिंह मंडली डाबला द्वारा विशाल हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य , वीर व श्रृंगार रस के श्रवण दान शुन्य ,आकाश ऐबला, कमलेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, अजय हिंदुस्तानी, कुमारी सरोज आदि कवियो ने काव्य पाठ करके श्रोता गण को आनंदित किया। 
कार्यक्रम में शिवसिंह  राठौड़ प्रधान बनेडा व कृष्ण सिंह  राठौड़ प्रधान हुरड़ा एवं प्रद्युमन सिंह राठौड़ सरपंच  डाबला व जितेंद्र  नागर सरपंच आगूचा, हेमराज  गढ़वाल सरपंच बोरखेड़ा, छोटू  बडला पूर्व मेवाड़ प्रभारी आरएलपी ,रामप्रसाद  कुमावत सरपंच प्रतिनिधि कंवलियास ,प्रेमचंद  मेघवंशी सरपंच कुंडिया कला, राम दयाल  शर्मा सरपंच कासोरिया,श्याम लाल  शर्मा सरपंच बल्दरखा ,बलवीर सिंह  राठौड़ सरपंच  ख़ामोर ,नारायण  भदाला अगरपुरा,शंकर  खाखल राष्ट्रीय तेजवीर सेना महामंत्री ,हेमेंद्र सिंह  राठौड़  ,जय प्रदीप सिंह   ,ओम प्रकाश  लामरोड जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा राष्ट्रीय तेजवीर सेना सहित सभी जनप्रतिनिधियों का शहीद भगत सिंह मंडल डाबला के पदाधिकारियों द्वारा माला एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर  स्वागत अभिनंदन किया गया। ग्राम के आसपास के क्षेत्रों से  श्रोता गण एवं युवाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । काव्य पाठ का सफल संचालन रायला निवासी प्रसिद्ध कवि अनिल व्यास ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article