-->
भाजयुमो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम "मन की बात" को विभिन्न इकाइयों में सुना।

भाजयुमो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम "मन की बात" को विभिन्न इकाइयों में सुना।

चित्तौड़गढ़ - भारतीय जनता युवा मोर्चा चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा बस्सी के सभी विभिन्न इकाइयों पर मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम "मन की बात" को सुना। साथ ही उनके द्वारा बताए गए विचारों पर चलने का संकल्प लिया। मन की बात कार्यक्रम मंडल संयोजक गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मण्डल के बस्सी कस्बे में स्थित रावला बाग, बस्सी, विजयपुर, पालका, सोनगर, उदपुरा, सेमलपुरा,आंवल्हेड़ा में मन की बात कार्यक्रम सुनने का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक उद्बोधन को सुना । साथ ही संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। 
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड, बस्सी मंडल प्रभारी रवि कल, ज़िला आई.टी. सहयोजक मुकेश डांगी, बस्सी मण्डल अध्यक्ष यशवंत पुरोहित, हरीश वैष्णव, कार्यक्रम इकाई संयोजक रवि ओझा बस्सी, रतन सेन, आंवलहेडा, हस्तीमल धाकड़ सेमलपुरा, छोटू सिंह शक्तावत उदपुरा, युवराज सिंह विजयपुर, कन्हैयालाल धाकड़ पालका, रामेश्वर लाल धाकड़ सोनगर सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article