भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त सचिव ने गुलाबपुरा शाखा की बैठक ली!
शनिवार, 12 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा की बैठक सार्वजनिक धर्मशाला में राष्ट्रीय वित्त सचिव सी ए संपत खुर्दिया की अध्यक्षता एवं राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष पारसमल बोहरा, प्रांतीय महिला प्रमुख पूर्णा पारीक एवं प्रांतीय भारत को जानो से प्रभारी सुमित जागेटिया के सानिध्य में हुई । परिषद के सह सचिव दिनेश छतवानी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से शाखा की वर्ष पर्यन्त हुई सभी गतिविधियों की जानकारी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय वित्त सचिव ने अपना उद्बोधन देते हुए शाखा संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। प्रांतीय अध्यक्ष बोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद गुलाबपुरा ने सेवा एवं संस्कार के कई कार्यों के साथ साथ रक्तदान एवं आयुर्वेदिक शिविर के आयोजन के साथ श्रैष्ठ कार्य किये है ,जो अनुकरणीय है। बैठक में खुला मंच उपलब्ध कराया गया, जिसमें कई सदस्यों ने अपनी जिज्ञासाएं रखी ,जिनका राष्ट्रीय वित सचिव ने समाधान किया । इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष सुधीर पारीक, सचिव अशोक अजमेरा, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, महिला प्रमुख पिंकी शर्मा , पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी, सहित वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रीय गान के साथ बैठक सम्पन्न हुई। संचालन प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी किशोर राजपाल ने किया।