कोविड वैक्सीन से वंचितों को गावों में स्वास्थ्य कर्मी नरेगा कार्य स्थल पर जाकर लगा रहे है टीका!
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कोविड वैक्सीन की जागरूकता के लिए स्वास्थ्य कर्मी गावों में नरेगा कार्य स्थल पर भी जाकर लोगों के वैक्सीन लगा रहे हैं! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आगूंचा के अंतर्गत स्वास्थ्यकर्मी, कोविड स्वास्थ्य सहायक नरेगा कार्य स्थल पर जाकर कोविड वैक्सीन लगा रहे हैं । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आगूंचा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि जो लोग कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज से वंचित है उनको महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कोविड स्वास्थ्य सहायक नीतू कुमारी , समता पांडेय द्वारा घर-घर जाकर और उनके नरेगा कार्य स्थल पर जाकर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है ।