सांसद से सड़क मरम्मत की मांग,भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। भाजपा बिजौलिया मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियो ने सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर सांसद सुभाष बहेड़िया को ज्ञापन सौंपा। बिजौलियाँ- ऊपरमाल एवं खेराड़ क्षेत्र को जयपुर राजधानी से ज़ोडने वाली गुढ़ा-शक्करगढ़ सड़क जो कि स्टेट हाईवे में स्वीकृत है। वाया माल का खेड़ा-माँगटला होते हुए भीम-उनियारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती है। इसमें माँगटला से पांच किलोमीटर सड़क अत्यधिक क्षतिग्रस्त है। इस कारण बिजौलियां-ऊपरमाल और खेराड़ वासियो को जयपुर जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए जयपुर जाने के लिए सबसे नजदीक और सुगम मार्ग है। लेकिन यह सड़क मांडलगढ़, जहाजपुर और हिण्डोली विधानसभा के बॉर्डर पर होने के कारण संबंधित क्षेत्रों के विधायक इसकी मरम्मत कराने में रुचि नही लेते। इस कारण यह सड़क काफी वर्षो से खस्ताहाल है। सांसद सुभाष बहेडिया ने कार्यकर्ताओं को इस सड़क की अतिशीघ्र मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह शक्तावत, मांडलगढ़ पूर्व चैयरमेन राजकुमार आंचलिया,बिजौलिया सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल, भवानी शंकर शर्मा,प.समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजौरा,मांडलगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष जमना लाल सेन,युवा मोर्चाध्यक्ष शेखर चंद्रवाल,शांति लाल मेहता,पंकज विजयवर्गीय, मोनू टेलर मौजूद रहे।