भगवान आदिनाथ की प्रतिमा पर अभिषेक मे 15 परिवारों ने बड़ी शान्ति धारा में भाग लिया!
शनिवार, 26 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक दिवस को सकल जैन समाज ने तीर्थंकर दिवस के रूप में मनाया। शनिवार को दिगंबर जैन मंदिर से प्रभातफेरी भगवान आदिनाथ के गुणानुवाद व जय घोष के साथ शुरू हुई। भगवान आदिनाथ की प्रतिमा पर अभिषेक में बड़ी शांति धारा 15 परिवारों की ओर से कर अर्घ चढ़ाए दिगंबर जैन मंदिर में शांति धारा करने वालों में भंवर बिलाला, अरुण काला, अभिषेक जैन, शीतल जैन, अतिशय सेठी, महावीर बिलाला, अनिल जैन, प्रवीण बाकलीवाल, निर्मल गदिया, लोकेश बज, हर्षित कोठारी आदि ने की। प्रभात फेरी में जैन समाज की ओर से जैन स्थानक श्रावक संघ अध्यक्ष रतन लाल चौरड़िया, मंत्री दिगंबर जैन समाज रतन कुमार जैन, शांति लाल डांगी, मिलाप चंद चपलोत, बसंती लाल शाह, राजकुमार पाटनी, निर्मल डोसी, प्रेम चंद पाटनी, महेंद्र कोठारी, धर्म चंद सेठी,अरिहंत छाबड़ा सोमा पाटनी,किरण बाकलीवाल, अरुणा बिलाला, लीला सेठी, सहित श्रावक एवं श्राविकाएं शामिल थे।