29 मार्च को चिरंजीवी मेगा शिविर में दिव्यांगों के बनेंगे प्रमाणपत्र
बुधवार, 16 मार्च 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़||फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के सभी दिव्यांगों के सर्टिफिकेट के लिए 29 मार्च को चिरंजीवी मेगा शिविर का आयोजन शाहपुरा के सेटेलाइट अस्पताल में होगा। इसको लेकर फूलियाकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एसएन शर्मा ने बताया कि फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के सभी दिव्यांग जन अपने दस्तावेज लेकर 29 मार्च को शाहपुरा सेटेलाइट पहुंचे जहां मेडिकल टीम द्वारा उनका दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनेगा।