-->
श्री गांधी विधालय में भामाशाह द्वारा 60 जोड़ी जूते मौजें व आलमारी प्रदान की गई!

श्री गांधी विधालय में भामाशाह द्वारा 60 जोड़ी जूते मौजें व आलमारी प्रदान की गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा साठ विधार्थियो को जूते मौजें वितरित किये गए! विधालय   के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर पारीक , विशिष्ट अतिथि भामाशाह रतन लाल काबरा,रामनारायण लढ़ा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ रूपा पारीक मौजूद थी। प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। 
मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर पारीक ने विद्यार्थियों को आत्म प्रेरणा व चिंतन करके लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है ऐसी सीख दी।
डॉक्टर रूपा पारीक द्वारा बोर्ड विद्यार्थियों को संदेश दिया कि एकाग्रता और तन्मयता से परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टॉपिक का बार- बार रिवीजन किया जाए तो अच्छे अंक मिलेंगे।
डॉ पारीक द्वारा विद्यालय को एक लोहे की अलमारी भेंट की ।
जिसकी राशि करीब ₹11000  है।
विद्यालय के भामाशाह रतन लाल  काबरा के द्वारा 60 विद्यार्थियों को जूते और मोजे भेंट किए किया जाए।
विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालक जूते पाकर बहुत खुशी का अनुभव कर रहे थे। देवपाल शर्मा, अरविंद लढ़ा, मोनिका आसोपा ,राकेश शर्मा ,हेमा जाट ,निराशा जैन ,सुमन शर्मा, कविता दाधीच ,माया खारोल आदि थे। कार्यक्रम का संचालन लाल साहब सिंह व अरविंद व्यास ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article