फसल खराबे के मुआवजे को लेकर भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन
बुधवार, 9 मार्च 2022
मांडलगढ़@मेवाड़ न्यूज़|| विधानसभा क्षेत्र मैं हुई ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र मांडलगढ़ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि कल हुई ओलावृष्टि व बारिश से क्षेत्रीय किसानों को काफी नुकसान पहुंचा जिसमें गेहूं, चना,सरसों ,अफीम सहित सभी प्रकार की दलहन फसलें नष्ट हो गई।जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है,मुआवजे को लेकर राजस्थान सरकार को अवगत कराया।ओलावृष्टि से हुए नुकसान की तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाया जाना आवश्यक है क्षेत्र के लोग केवल कृषि पर आधारित है।
ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश चंद्र भट्ट, भाजपा जिला मंत्री अनिल पारीक,महुआ मंडल अध्यक्ष सांवरमल रेबारी,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जमना लाल सेन, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार व्यास,मंडल मंडल महामंत्री अशोक जीनगर, मुकेश जोशी ,महावीर मीणा, पूर्व मंडल महामंत्री रामगोपाल ब्रह्मभट,भाजयुमो जिला मंत्री ब्रजमोहन शर्मा,शंकर नाथ योगी ,जगदीश शर्मा ,हरी लाल जाट, रामेश्वर मूंदड़ा, नरेश रायका ,सुंदर ब्रह्मभट्ट,विष्णु शर्मा ,रामसुख जाट ,मोहनलाल ,दिनेश शर्मा, शंकर लाल रेगर, आदि कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।