जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों को सिलिंग से प्रभावित जमीनों का काश्तकारों ने दुखड़ा सुनाया!
मंगलवार, 15 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जन की समस्याएं सुनी। अधिकारियों के सामने काश्तकारों ने सिलिंग से प्रभावित जमीनों का अभी तक निपटारा नहीं होने का दुखड़ा सुनाया। ग्राम के
राजीव गांधी निर्माण सेवा केंद्र पर उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, सरपंच शीतल साहू, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा सहित अधिकारियों ने जनसुनवाई की।
प्रधान राठौड़ ने नियम विरुद्ध व अवैध रूप से संचालित हो रहे ईट भट्टे की प्रशासनिक जांच कर एवं अतिक्रमणधिरीयो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया।
पूर्व सरपंच अमर सिंह मेडतवाल, कैलाश बाबरिया व महेंद्र जाट ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि वर्ष 1982 से वर्ष 1985 तक राज्य सरकार द्वारा सिलिंग से प्रभावित जमीनों को 35 व्यक्तियों को देकर गैर खातेदार का दर्जा दिया गया है, परंतु 19 व्यक्तियों अब तक गैर खातेदार के रूप में उस जमीन पर फसल काश्त कर रहे हैं अभी तक उनको खातेदार का अधिकार नहीं दिया गया है, जिससे खातेदार अपनी जमीन पर कुआं खोदने के लिए असमर्थ हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़ ने अतिक्रमण विषय पर आपसी सहयोग एवं बिना ईर्ष्या द्वेष के इस विषय को हल करने का सुझाव दिया।
वार्ड पंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सांवर लाल रेगर ने ग्राम में सफाई एवं स्वच्छता को लेकर टेंडर प्रक्रिया का सुझाव देते हुए आसींद रोड बड के पास रखे हुए मिट्टी के ढेर से कारण होने वाली परेशानी से निजात दिलाने, वह चंबल योजना के अंतर्गत डाली गई पाइप लाइन से खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की।
ग्राम लांबा पंचायत वासियों ने अपनी समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर उपखंड अधिकारी भाटी व तहसीलदार चौधरी ने प्रकरणों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं समस्याओं का स्थाई समाधान करवाने के लिए आश्वस्त किया।
जनसुनवाई दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक शंकर गोस्वामी ने नेशनल हाईवे 148 d से धर्मी तालाब कि आव हेतु नाला निर्माण के लिए अवगत कराया।
जनसुनवाई के दौरान नायब तहसीलदार श्यामलाल आमेटा ,उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, रमेश साहू, महादेव जाट, बजरंग मेवाड़ा, गिरदावर गोविंद सिंह राठौड़ ,विश्वास त्रिपाठी, पटवारी विनोद बेरवा, जलदाय विभाग ओम प्रकाश गुर्जर, सार्वजनिक निर्माण विभाग ताराचंद खटीक ,कृषि विभाग से अंजू जाजोरिया , कैलाश शर्मा, रमेश चंद्र, संस्था प्रधान लक्ष्मी नारायण खटीक ,ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार पारीक ,कनिष्ठ सहायक कमलेश बलाई सहित ग्रामवासी मौजूद थे।