राज्य बीज निगम राज्यमंत्री गुर्जर का हुरडा गुर्जर समाज ने स्वागत अभिनंदन किया!
रविवार, 27 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष, राज्यमंत्री धीरज गुर्जर का हुरडा गुर्जर समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया! गुर्जर -छात्रावास (देवपेलेस) 29 मिल पर रविवार को अध्यक्ष- राजस्थान बीज निगम राज्यमंत्री - राजस्थान सरकार का हुरड़ा तहसील गुर्जर समाज सरदारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान हुरड़ा तहसील के समाज के जनप्रतिनिधि गण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी,गणमान्य समाज सेवी गुर्जर सरदारों एवं युवा गुर्जर सहित मौजूद थे।