वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित
मंगलवार, 15 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राउमावि उमाजी का खेड़ा में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि दिनेश धाकड़ ने की । मुख्य अतिथि S M C अध्यक्ष प्यार चन्द धाकड़,विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सुबोध सिंह चारण,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,SBI बैंक बिजौलियां शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह राठौड़,हीरा लाल धाकड़ पूर्व सी.आर.जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी एवम् पंचायत समिति सदस्य जय लाल बलाई रहे।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।संजय धाकड़ प्रदेश अध्यक्ष अ.भा. श्री धाकड़ युवा संघ ने बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अक लाने वाले विद्यार्थियों को 5100/- रूपये देने की घोषणा की ।
विद्यालय प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष प्यार चंद धाकड़ के सुपुत्र मुकेश धाकड़ ने उच्च अध्ययन हेतु पात्र निर्धन छात्र-छात्राओं को एक लाख तक की स्कोलरशिप देने के साथ ही विद्यालय मे एक स्मार्ट L ED देने की घोषणा की। पूर्व सरपच दिनेश धाकड़ ने विद्यालय के हेतु 5100/ रूपये भेंट किए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन पीटीआई शौहराब हुसेन ने किया ।प्रधानाचार्य कुलदीप केलानी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम् आभार व्यक्त किया ।