-->
ट्रेलर से टकराई रोडवेज,हादसा टला,बाल-बाल बचे यात्री

ट्रेलर से टकराई रोडवेज,हादसा टला,बाल-बाल बचे यात्री

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।एनएच-27 केसरगंज चौराहे पर एक ट्रेलर और रोडवेज बस की टक्कर हो गई।जिससे रोडवेज के आगे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।जानकारी के मुताबिक कोटा की तरफ से आ रही रोडवेज बस केसरगंज चौराहे से बिजौलियां कस्बे की ओर मुड़ी तो इधर से कोटा की तरफ जा रहे ट्रेलर से टकरा गई।ट्रेलर चालक ने रोडवेज को बचाने की भरपूर  कोशिश की जिसके चलते रोडवेज में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और बड़ा हादसा टल गया।इस अफरातफरी में एक वरना कार भी ट्रेलर से टकरा गई।जिससे कार के एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई।कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश सेन,बीजेपी मण्डल महामंत्री विट्ठल तिवाड़ी व पूर्व सरपंच विजय तिवाड़ी समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।पुलिस द्वारा ट्रेलर को जब्त कर थाने लाया गया।गौरतलब है कि इस केसरगंज कट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और पास ही एक निजी विद्यालय भी चलता हैं।जहां से बच्चों का आना-जाना लगा रहता हैं।भविष्य में  बड़ी दुर्घटना की सम्भावना को देखते हुए कस्बेवासियों ने प्रशासन और एनएचएआई से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article