-->
रावणा राजपूत समाज की महिला मंडल ने फागोत्सव मनाया!

रावणा राजपूत समाज की महिला मंडल ने फागोत्सव मनाया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बदनोर  रावणा राजपूत समाज की महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव! 
रावणा राजपूत समाज महिला मंडल बदनोर द्वारा समाज के शक्ति भवन में होली स्नेह-मिलन एवं फागोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम महिला मंडल द्वारा रावणा राजपूत समाज के अंतराष्ट्रीय आईकन हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह जी शेखावत देवली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ! 
 समाज की महिलाओं ने राधे- कृष्ण संग एक दूसरे को गुलाल,फूलों से होली खेल विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओ में उत्साह  पूर्वक भाग लिया 
श्री कृष्ण के भजन,राधा-कृष्ण झांकियां,एकल नृत्य,रैंप वॉक प्रतियोगिता,सामूहिक नृत्य,फूल होली,फुटरा बाईसा,फुटरा बींदणीसा,सिंपल बाईसा,मृगा नैनी बींदणीसा,लंबा केस बींदणीसा सहित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को पारितोषिक प्रदान किया गया! 
समाज की प्रदेश उपाध्यक्षा कुसुमलता भाला एवं भाजपा महिला मोर्चा बदनोर मंडल अध्यक्षा रेखा कंवर पंवार ने संबोधित किया तथा महिला जागृति,समाज सुधार एवम समाज की एकता पर बल दिया गया! 
महिला मंडल द्वारा निर्णय लिया गया कि समय-समय पर समाज की महिलाओं द्वारा इस तरह ऐतिहासिक आयोजन किये जाएंगे! 
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नेहाकंवर चौहान,कुसुमलता भाला,रेखाकंवर पंवार,रानूकंवर राठौड़,अल्कासिंह सोलंकी,फूलकंवर चौहान,अनीतासिंह जादव,शकुंतला कंवर राठौड़,सुशीलाकंवर सिसोदिया,लताकंवर चौहान,अवंतिका सोलंकी सहित समाज की सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article