जन्मदिन पर चिकित्सालय में किए उपकरण भेंट
मंगलवार, 15 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय में म्यूजिक सिस्टम,पानी की मोटर,शुगर व बीपी जांचने की मशीनें चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अंसार खान व स्टाफ की मौजूदगी में भेंट की गई।साथ ही मरीजों को फल-बिस्किट वितरित किए।इस अवसर पर सुनील जोशी,शिव चंद्रवाल,ओम मेडतिया,हितेंद्र सिंह राजोरा,बिट्ठल तिवारी, जितेंद्र सिंह चौहान, अरुण गुरुजी, नीलेश नलवाया,नीरज लक्षकार,डॉ. अंसार खान,हेमेंद्र धाभाई, अखिलेश शर्मा,नीलेश चित्तौडा, जग्गू अहीर व उमाशंकर वैष्णव मौजूद रहे।