ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय सेवा केन्द्र पर महिला दिवस व फाग महोत्सव मनाया गया!
बुधवार, 9 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा महिला दिवस व फाग महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! समारोह में मुख्य अतिथि एडीजे सरिता मीणा व एसीजेएम प्रियंका पारीक, स्नेहलता ढाबरिया व कवियत्री चंदा पाराशर द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया! सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी कुमुद दीदी ने महिलाओं को अपनी संकल्प शक्ति को बचाकर वह संकल्प में दृढ़ता लाकर कैसे अपने घर व परिवार को स्वर्ग बनाएं व शांति अनुभूति भी कराई गई! एडीजे सरिता मीणा ने हम अपने बच्चों को इतना सशक्त बनाएं कि उन्हें किसी संरक्षण की जरूरत ना पड़े इस पर बल दिया !एसीजेएम प्रियंका पारीक ने महिला स्वयं को शक्तिशाली व प्रबल बनाएं बेटा बेटी की समानता पर बल दिया व जीव दया पर बल दिया, वही कवियत्री चंदा पाराशर ने नारी शक्ति पर बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत की व कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी!
कार्यक्रम में महिला अधिवक्ता रेखा चौहान, निर्मला रांका, ज्योतिबाला आमेटा, आयुषी जैन , किरण चौधरी का भी सम्मान किया गया ।