घूंघट प्रथा को खत्म करे महिलाऐं -- जिला कलेक्टर मोदी
बुधवार, 16 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को हिंदुस्तान जिंक के मंजरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित सखी उत्सव समारोह में मौजूद करीब 3 हजार महिलाओ को महिला सशक्तिकरण पर सम्बोधित करते हुए कहा की महिलाओ को सबसे बड़ा अर्थशास्त्री बताते हुए घर का बेहतर प्रबंधन कर्ता बताया, बावजूद महिलाओं द्वारा भेदभाव किया जाता है इसे खत्म किये बिना,महिला समानता की अवधारणा को असम्भव बताते हुए जिला कलेक्टर घूंघट निकालने पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने घूंघट प्रथा को खत्म करने की बात कही, महिलाओं को पहचान के तौर पर आभूषण पहना जाता है इन्हें समाप्त नही कर कैसे महिला समानता सार्थक होगी इस पर चर्चा की ।
जिंक के सीएसआर द्वारा महिलाओ के आत्मनिर्भर, सशक्तिकरण व समानता के लिए किये जा रहे कार्यो को सराहना की ।
महिलाओं ने समारोह में फैशन शो , रस्साकसी, जलेबी रेस, मटकीफोड़ रेस, कबड्डी व कुर्सी रेस भी आयोजित हुई विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जिंक यूनिट हेड संजय शर्मा, आगुचा खान मज़दूर संघ के वरिष्ठ सचिव महेंद्र सोनी, हुरड़ा सरपंच सायरीदेवी जाट, आगुचा सरपंच ज्योति नागर, बडला सरपंच आशा बलाई व सखी फाउंडेशन की अध्यक्षा विजयश्री वैष्णव सहीत महिलाये मौजूद थी ।