राम जन्मोत्सव की तैयारियां को लेकर विहिप-बजरंग दल की बैठक
गुरुवार, 24 मार्च 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की बैठक मां विंध्यवासिनी शक्ति पीठ मंदिर परिषर में हुई। बैठक में बजरंग दल प्रखड़ सँयोजक दीपक गौड़ व जिला गो रक्षा प्रमुख उमेश शर्मा ने संगठन में आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई।
बिजौलियां तहसील में श्री राम नवमी व हनुमान जन्मोत्सव मनाने व शोभायात्रा निकलने का आह्वान किया। बिजौलिया प्रखंड में हिन्दू नववर्ष ,राम जन्मोत्सव, हनुमान जन्मोत्सव गांव-गांव में मनाया जाएगा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ , प्रखड़ मंत्री यशवंत पुंगलिया ने कार्यकर्ताओं से रामनवमी पर प्रत्येक घर-घर व मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाने का आह्वान किया। बजरंग दल नगर सँयोजक रवि अहीर , प्रखड़ उपाध्यक्ष हेमंत गौड़ , जिला गो रक्षा प्रमुख उमेश शर्मा , बजरंग दल नगर सह सयोजक मोहित दमामी , एबीवीपी नगर सह मंत्री हिमांशु लक्षकार, विहिप नगर उपाध्यक्ष राजू चित्तौड़ा,आशीष राठौर , किंग सेना नगर अध्यक्ष आयुष लक्षकार, व्यायाम शाला नगर अध्यक्ष गोविंद पाराशर , अमित दमामी, प्रकाश प्रजापति , रामु दमामी सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।