तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा,चालक को आई मामूली चोटें
बुधवार, 30 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।एनएच-27 पर केसरगंज चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया।जिससे रोड के दोनों और पाइप बिखर गए।गनीमत रही इस दौरान कोई अन्य वाहन वहां से नहीं गुजरा।नहीं तो हादसा होने की सम्भावना थी।जानकारी के मुताबिक ट्रेलर लोहे के पाइप लेकर भीलवाड़ा से कोटा जा रहा था।ट्रेलर पलटने से चालक नरेंद्र रावत बुरी तरह फंस गया।मौके पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर चालक को बाहर निकाला।चालक को मामूली चोटें आई।पुलिस ने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार करवाया।