श्री गांधी विधालय में राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया!
बुधवार, 30 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) " सोने री धरती जठे चांदी रो आसमान," वो है मारो प्यारों राजस्थान " श्री गांधी विद्यालय में राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया।
श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित राजस्थान दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोनिता आसोपा व्याख्याता व विशिष्ट अतिथि रामनारायण लड्ढा एवं अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने की।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।
राजस्थान शौर्य, प्रेम, त्याग, बलिदान, गौरव गाथा व कला- संस्कृति के लिए विश्व भर में विख्यात है साथ ही बताया कि "सोने री धरती जठे चांदी रो आसमान, रंग रंगीलो रसभरयो म्हारो प्यारो राजस्थान। कितरो- कितरो रे करां में बखाण, कण-कण सूं गूंजे जय राजस्थान। मुख्य अतिथि मोनिता आसोपा ने राजस्थान एकीकरण के इतिहास की जानकारी विद्यार्थियों दी गई राजस्थान दिवस पर 50 विद्यार्थियों को निबंध लेखन करवाया गया। संस्था प्रधान द्वारा" धरती धोरा री गीत प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की छात्रा सेजल कंवर ने राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र पाराशर ,मुकेश सेन, मुकेश पुरी, राकेश शर्मा ,राकेश जैन, हेमा जाट निराशा जैन सहित स्टाफ मौजूद था।