कोठियां के विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रथम
बुधवार, 16 मार्च 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़||व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श एवं सेमिनार प्रतियोगिता 2021-22 के ट्रेड IT/ITes में रा.उ.मा.वि. कोठियां के कक्षा-12 के छात्र व छात्रा विनोद कुमार माली और अक्षिता पाराशर ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए दोनों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य श्रीमान सत्यनारायण खाती, वरिष्ठ व्याख्याता दिनेश पारीक, सूर्य प्रकाश शर्मा और व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी देवेंद्र मेघवंशी वोकेशनल ट्रेनर राजेंद्र तिवारी ने छात्रों का विद्यालय स्तर पर भी सम्मान किया।।