-->
आम मेवाड़ खटीक समाज सेवा संस्थान मातृकुंडिया का होली मिलन समारोह संपन्न

आम मेवाड़ खटीक समाज सेवा संस्थान मातृकुंडिया का होली मिलन समारोह संपन्न

संवाददाता-कैलाश चंद्र सेरसिया
राशमी। आम मेवाड़ खटीक समाज सेवा संस्थान मातृकुंडिया द्वारा मातृकुंडिया समाज के मंदिर में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ इस समारोह की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष बाबुलाल तुसावडा ने की तथा पूर्व प्रधान मोहन लाल चंदेल पंचायत समिति आमेट मुख्य अतिथि थे । इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत आरणी नंदराम चांवला, सरपंच हथियाणा भंवर लाल तुसावड़ा, हुक्मीचंद पहाड़िया सनवाड, पवन दूध एक्सप्रेस संपादक , नाथू सिंह किराड़ , पी सी वर्मा उदयपुर , भगवान लाल बंसीवाल कोठारिया , भरत टेपण कुरज , जगदीश चंदेल कपासन, युवा जिला अध्यक्ष पिंटू संगेशरा चित्तौड़गढ़ , सरपंच प्रतिनिधि बावलास पिंटू खटीक, संपत चंदेल अंबा खेड़ी , राम प्रसाद चौहान 
गिलुन्ड, अंबालाल पटेल , चंद्रकरन खोईवाल, ओम प्रकाश चांवला, हीरालाल सोलंकी सरदारगढ़, भैरूलाल बांछड़ा राशमी पंचायत समिति सदस्य, किशन लाल पडिवास डिंडोली, जगदीश , राधेश्याम पांडोली, संतोष कुमार भादसोड़ा ,नारायण लाल नेगडीया, रतनलाल, शांतिलाल आकोला, जीतमल लाखोला, सुरेश बंशीवाल कोशीथल, जिला अध्यक्ष बंसीलाल पटेल ,भीलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश दायमा लाखोला, नवरतन, मदन , नरेश आदि उपस्थित थे। नव नियुक्त महिला जिला अध्यक्ष कविता सोलंकी चित्तौड़गढ़ व सर्वसम्मति से दिनेश खींची नारा मगरा को उदयपुर जिला देहात अध्यक्ष मनोनीत किया । समाज सुधार एवं सदस्यता अभियान युवक-युवती परिचय सम्मेलन आदि पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किया गया, उक्त कार्यक्रम का संचालन मुकेश चांवला आरणी ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article