-->
 तीन सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्मिकों की बैठक आयोजित

तीन सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्मिकों की बैठक आयोजित


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सलावटिया, श्याम पुरा और बिजौलियां सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनियों की बैठक बिजौलियां आंगनबाड़ी केंद्र नंबर एक पर सम्पन्न हुई। बैठक में 13 मार्च को आयोजित होने वाले अधिवेशन पर विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ता सपना चौधरी ने बताया कि बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की महामंत्री और (बीएमएस) की प्रदेश मंत्री राधा शर्मा ने संबोधित किया। बैठक में बजट घोषणा में मिली फौरी राहत पर सरकार से लंबी लड़ाई जारी रखने का निर्णय लेकर पद रिक्त होने पर सुपरवाइजर,कार्यकर्ता तथा सहायिका से ही पदोन्नत करने, नियमित करने तथा नियमित होने तक मानदेय 18000 रूपये करने,एनटीटी पूर्व कार्यरत कार्मिकों से ही बनाए जाने, रिटायरमेंट पर 5 लाख रूपए एवं प्रतिमाह 5000 रूपये पेंशन देने की मांग की गई।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री एवं महामंत्री राधा शर्मा का साड़ी ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सपना चौधरी, रजनी शक्तावत, बीना भट्ट, बृजबाला, सुशीला चित्तौड़ा,रामी सेन, प्यारी धाकड़, भंवरी धाकड़, भगवती खटीक,घीसी सेन, मीना मीणा, संगीता धाकड़, लक्ष्मी बारबर, नन्दा राव, और कल्याण राव मौजूद रही।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article