खुशी परियोजना महिला बाल विकास द्वारा विश्व जल दिवस मनाया!
बुधवार, 23 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) || केयर इंडिया एवं महिला बाल विकास के सयुक्त तत्वधान मे सचालित ख़ुशी परियोजना द्वारा आगूंचा बालिका विधालय मे विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी बालिकाओं व अथितियों का तिलक व लच्छा बांधकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि संस्था प्रधान व सभी विधालय स्टॉफ द्वारा दीप प्रजलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया |
ख़ुशी परियोजना से प्रोग्राम एसोसिएट अशोक ,फिल्ड मॉनिटर प्रमोद भाटी, सीएसआर विमल राका मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लस्टर समन्वयक गायत्री गुर्जर सीमा गुर्जर व रेस्मा बानू द्वारा की गई। विश्व जल दिवस पर आज के युग मे जल कितना महत्व है उसके बारे मे बताया गया जल को किस प्रकार बचाना है या उपयोग मे लेना है उसके बारे मे बताया गया!
विश्व जल दिवस पर कुछ गतिविधि का आयोजन किया गया जैसे रंगोली , निम्बन्ध, पोस्टर पेंटिंग, भाषण आदि अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, उसमे ख़ुशी परियोजना द्वारा जिन बालिकाओं ने प्रथम दुतीय व तीसरे स्थान पर रहने वाली को परुस्कार से सम्मानित किया गया।