-->
महिलाओं पर जानलेवा हमला व लूटपाट की वारदात को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया!

महिलाओं पर जानलेवा हमला व लूटपाट की वारदात को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया!

महिलाओं पर जानलेवा हमला व लूटपाट की वारदात 
गुस्साए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
ग्राम रुपाहेली कलां गांव में लगातार रात्रि में हो रही चोरी व महिलाओं पर जानलेवा हमले व लूटपाट के खिलाफ रूपाहेली के ग्रामवासियो व  आस पास के गांव वाले  आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में धरना प्रर्दशन  कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। 


गत  सितम्बर माह में रूपाहेली निवासी लाड़ देवी बुनकर के घर पर रात को जानलेवा हमला व लूटपाट व हैवानियत हुई थी, उसकी रीपोर्ट दर्ज को  6 महीने बीत जाने पर भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला व कोई ठोस पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी एवं उसके बाद भी लगातार ऐसी  घटनाएं सामने आई जिस से ग्रामीणों के सामने भय, दहशत का माहौल व्याप्त हो गया  , जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर  विरोध धरना प्रदर्शन  किया तथा   15 दिन में पुलिस इन आरोपियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं करती है, तो पीड़ित परिवार व ग्रामवासी भूख हड़ताल पर बैठेंगे । 
ज्ञापन देने वाले में पीड़िता लाड़ देवी का परिवार , सरपंच रूपाहेली भवानीसिंह  ,हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह  राठौड़  उपसरपंच प्रकाश सिंह  , देबीलाल मेघवंशी ( RLP जिलाध्यक्ष ), रोशन  मेघवंशी ( पूर्व जिला महामंत्री BJP ) , कैलाश  सरपंच मेघरास,  हुरड़ा सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चौधरी ,  पूर्व  चेयरमैन चन्द्रकान्ता बाहेती , नीरज शर्मा ,भोजरास CR जगदीश  राव , वार्डपंच जानुनाथ  , सत्तू खटीक , नारायण गुर्जर , प्रभु लाल , राजमल , रामसुख , मेवाराम , मिश्रीलाल  CR , गोवर्धन लाल , ओम  खटीक , राजेन्द्र वैष्णव , विष्णु बुनकर , सहित  ग्रामवासी मौजूद थे। इसी प्रकार रुपाहेली भट्टा चौराहे के दुकानदारों ने भी ज्ञापन देकर पुलिस गश्त बढाने की मांग की गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article