माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष काल्या ने 800 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये गए!
रविवार, 24 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) माहेश्वरी समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने परबतसर महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा आयोजित कैंप में शिरकत की।
विकलांग सहायता कैंप में माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष काल्या के मुख्य आतिथ्य में 800 से अधिक दिव्यांगजनों को लगभग 50 लाख से अधिक लागत के उपकरण व ट्राईसाईकिल, कान की मशीन, बैसाखी, कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, व्हील चेयर, ब्लाइंड स्टिक, बुजुर्ग छड़ी इत्यादि निशुल्क वितरित किये गए! माहेश्वरी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष काल्या ने बताया कि ऐसे कैंप राजस्थान के सभी जिलों में आयोजित किए जायेगें।