-->
शाहपुरा में भाजपाई हुए सरकार के खिलाफ मुखर, प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम पर दिया ज्ञापन

शाहपुरा में भाजपाई हुए सरकार के खिलाफ मुखर, प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम पर दिया ज्ञापन

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी| शाहपुरा पंचायत समिति में भाजपाईयों ने राज्य सरकार के खिलाफ मुखरता दिखाते हुए सोमवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। भाजपाईयों ने शाहपुरा क्षेत्र की पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन देकर समाधान कराने की मांग की है। 


शाहपुरा क्षेत्र में अनियमित बिजली कटौती व आमजन के पीने की पानी की समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज धर्मराज चाडा के नेतृत्व में तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन दिया।


भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही अनियमित व अवैध बिजली कटौती किए जाने व गर्मी के मौसम के कारण आमजन के पीने के पानी की समस्या व पशुधन के लिए पानी की समस्या की सुविधा उपलब्ध सुचारू रूप से कराए जाने एवं ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विकास राशि नहीं दिए जाने के कारण गांव का विकास ठप पड़ा हुआ है इसलिए ग्राम पंचायतों को ग्राम विकास राशि उपलब्ध कराई जावे। समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल की तुलाई के लिए तुलाई केंद्र प्रारंभ किए जाने व किसानों को फसल खराबे की मुआवजा राशि व फसल बीमा की राशि अति शीघ्र दिलाए जाने एवं शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा में खामी को दुरुस्त किए जाने के साथ ही शाहपुरा कस्बे में अति शीघ्र बाईपास हेतु राशि स्वीकृत किए जाने आदि मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार शाहपुरा के मार्फत ज्ञापन प्रेषित किया। 



प्र्रदर्शन के कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गोरा, रामधन जाट, सरपंच बलवंत सिंह खामोर, निंबाराम भील बोरडा बावरिया, ओम प्रकाश वैष्णव दौलतपुरा, कालू जाट फुलिया खुर्द, देवीलाल गुर्जर गिरडीया, दयाशंकर गुर्जर अरनिया घोड़ा, छोटू लाल गुर्जर कनेछन कला, भागचंद चाड़ा सनगारी, शंकर लाल गुर्जर तस्वारिया बासा, सांवरलाल गाडरी प्रतापपुरा संजय मंत्री लसाडिया, लक्ष्मण वैष्णव धनोप, ओम प्रकाश घुसर कोठिया, रामेश्वर लाल सवालका लूलास, अर्जुन बेरवा बिलिया, शौकीन गुर्जर, सांवरलाल गोरा, बैनाथ जाट ,अशोक चाड़ा, राजकुमार खारोल बाबूलाल बलाई, हीरालाल गोदारा, विकास मीणा ,रोडू लाल जाट, बबलू जाट, केदार जाट, राजाराम जाट, महावीर चैधरी ,लक्ष्मण जाट घुमंतू बोर्ड के जिला अध्यक्ष कालू लाल बंजारा, भूपेंद्र सिंह ,मिश्री लाल रेगर ,विश्वेंद्र जाट, रामलाल जाट ने पंचायत समिति परिसर शाहपुरा में उपस्थित होकर सैकड़ों की संख्या में कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन प्रेषित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article