श्री गांधी विधालय में वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया गया!
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया गया! विधालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद लढ़ा व्याख्याता भूगोल व अध्यक्षता रामनारायण लड्ढा ने की। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने पृथ्वी दिवस पर छात्रों को पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया और बताया कि वृक्ष है तो जीवन है वृक्षों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है क्योंकि प्राणवायु वृक्षों से प्राप्त होती है!
मुख्य अतिथि अरविंद लड्ढा ने पृथ्वी दिवस का इतिहास बता कर छात्रों को प्रेरित किया और बताया कि निकट भविष्य में पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है पर्यावरण के बिना जीवन संभव नहीं है यथासंभव पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना चाहिए!
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह के नेतृत्व में विद्यालय में 11 पौधे लगाए गए। इस अवसर मोनिता आसोपा, निराशा जैन, सरिता शर्मा, हेमा देवी जाट विजयलक्ष्मी शर्मा,मुकेश पुरी, मुकेश सेन,राकेश शर्मा, अरविंद लढ़ा,सूर्यप्रकाश गर्ग ,रामस्वरूप खारोल, जितेन्द्र आचलिया आदि स्टाफ़ साथी उपस्थित थे।