गुलाबपुरा में गणगौर की सवारी शाही ठाट बाट, गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली!
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका द्वारा गणगौर की सवारी शाही ठाट बाट, गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई ! ईश्रर गणगौर की नगर पालिका में महिलाओं व पालिका चेयरमैन सुमित काल्या एवं पार्षदों द्वारा पूजा अर्चना की गई, इसके बाद गणगौर की सवारी घोड़े, बग्घी, पंजाबी बैड, लक्की शालू जटाधारी दिल्ली ग्रूप द्वारा शानदार आकर्षक मनमोहक झांकियां प्रदर्शित करते हुए नाच गाने के साथ धूमधाम से शहर के मुख्य मार्गो से होती हुईं निकाली गई। मेन बाजार श्री चारभुजा नाथ मंदिर के सामने पहुंचने पर माहेश्वरी समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, समाज सेवी बसन्ती लाल काल्या सहित ने गणगौर सवारी का स्वागत किया गया! गणगौर सवारी का वापस नगर पालिका परिसर में समापन हुआ, जहाँ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किऐ गये ।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी, वरिष्ठ नेता पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, राजेश बिलाला, पूर्णिमा अविनाश मेवाड़ा, हरिसिंह, अन्नू खींचीं, केदार बैरवा, सत्यनारायण अग्रवाल, पवन गुप्ता, लक्ष्मी लाल धम्माणी, लोकेन्द्र सिंह, क्षेत्रिय महासभा के महेंद्र सिंह राठौड़, मंगल सिंह, किशन सिंह, केडी मिश्रा, मधुसूदन पारीक, संगीता त्रिपाठी, चंद्र कान्ता बाहेती, हीरा लाल गुर्जर, चंद्र शेखर, गीता देवी, पार्वती देवी, निहाल चंद संचेती, सत्यनारायण तिवारी, बाबू लाल, रंगलाल जाट सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाऐ, बच्चे, गणमान्यजन मौजूद थे।