सार्वजनिक शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। हिंदू नव संवत्सर एवं नवरात्रि स्थापना के मौके पर केसरगंज एनएच-27 पर सार्वजनिक शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन जगदीश पुरी एवं उकार पुरी के सहयोग से विधायक गोपाल खंडेलवाल के मुख्य अतिथि में किया गया।
विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को नववर्ष,गौतम जयंती,चेटीचंड व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,भाजपा जिला महामंत्री संजय धाकड़ शिव चन्द्रवाल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शेखर चंद्रवाल,हितेंद्र सिंह राजोरा,चंद्र सिंह, हीरा जी,सुनील जोशी,प्रभु धाकड़,जितेंद्र सिंह चौहान,मुकेश धाकड़,अभिषेक सर्वा,बद्री धाकड़,चांद मल भील,गंगाराम, हवलदार,योगेश धाकड़,कालु पुरी जीतमल मीणा मौजूद रहें।