-->
भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कृपलानी ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कृपलानी ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

भीषण गर्मी के मौसम में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ जिले सहित पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से किसान, व्यापारी विद्यार्थी, गृहणी से लेकर हर वर्ग को परेशानी हो रही है. इस समस्या को देखते हुए पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी की अगुवाई में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से पूर्व मंत्री कृपलानी ने बताया कि वर्तमान में शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों का सीजन एवं विद्यार्थियों की परिक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में बार-बार विद्युत आपूर्ति के बाधित होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती के कारण चोरी, डकैती जैसी घटनाएं होने की आशंका से आमजन में भय का वातावरण बन रहा है.

पूर्व मंत्री कृपलानी ने ज्ञापन के द्वारा राज्यपाल से राज्य सरकार को निर्देश प्रदान कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जो बिजली कटौती की जा रही है, उसे तत्काल बन्द कर बिजली की आपूर्ति निर्बाध करवाने का आग्रह किया. इस अवसर पर कृपलानी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली की कटौती इसी प्रकार जारी रही और कोई सुधार नहीं किया गया, तो भारतीय जनता पार्टी आगामी दिनों में व्यापक जनहित में आंदोलन करेगी

ज्ञापन सौंपते समय पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री रोशन राठौड़, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जाखड़, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष लाला दशोरा, नगर महामंत्री पारस जैन विरवाल, मयंक अग्रवाल, विजय काबरा, उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, पश्चिमी मण्डल उपाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत, नगर मण्डल प्रवक्ता कमलेश बनवार, भाजयुमो के कपिल चौधरी, सरपंच पारस जैन, गणेश दान चारण, अम्बालाल मीणा, रत्नेश छाजेड़ सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article