अवैध खनन को रोकने की मांग,उपखण्ड अधिकारी ने दिए कार्रवाई के आदेश
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।नयानगर के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को शिकायत कर नयानगर के खसरा संख्या 186 के आसपास बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन को रुकवाने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा मशीनों की सहायता से बिलानाम भूमि में अवैध खनन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। ग्रामीण नारायण बंजारा द्वारा उपखंड अधिकारी के साथ ही खनिज अभियंता बिजौलियां व विजिलेंस टीम को प्रार्थना पत्र देकर अवैध खनन को रोकने की मांग की हैं।इस पर उपखंड अधिकारी द्वारा मौके पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस थाने की टीम को भेजकर संयुक्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।