-->
भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा

भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा


बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)। कस्बे में महावीर भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बड़े जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा पंचायत चौक , तेजाजी का चौक हो कर पुनः बड़े जैन मंदिर पहुंची।शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण केसरिया धोती दुपट्टों में सुसज्जित युवा भक्तों द्वारा चलित भगवान महावीर की प्रतिमा विराजित भव्य रथ रहा।जैन समाज के सभी लोगों ने अपने घरों के बाहर श्री जी विराजित रथ का पूजन सामग्री अर्पित कर स्वागत किया।जैन समाज के युवक- युवतियां हाथों में केसरिया ध्वजा लहराते हुए महावीर का अमर संदेश "जीओ और जीनो दो", "अहिंसा परमो धर्म:" "त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की"  नारे लगाते हुए चल रहे थे।शोभा यात्रा की समाप्ति के पश्चात बड़े मंदिर में महावीर भगवान का भक्तिमय पूजन के साथ अभिषेक शांति धारा सम्पन्न हुए।शोभायात्रा में तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष लाभचंद पटवारी,बड़े मंदिर के अध्यक्ष अनिल गोधा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,वर्धमान ठग,नरेंद्र बगड़ा,गुलाब सेठिया, मुकेश सोनी,शांति लाल ठग,सुरेश पटवारी,प्रकाश ठग,निर्मल सोनी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।इससे पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में सुबह साढे चार बजे जैन महिला मंडल के सानिध्य में प्रभात फेरी निकाली गई।वहीं श्वेताम्बर जैन संघ बिजौलियां द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में समाज अध्यक्ष  वस्तुपाल  नलवाया सहित सम्पूर्ण श्री संघ बिजौलियां ने नगर में शोभायात्रा निकाली व जैन स्थानक में नवकार मंत्र के जप व सामूहिक गौतम प्रसादी का आयोजन हुआ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article