वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व नगर अध्यक्ष, पार्षद लढा का जन्मदिन मनाया गया!
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता पार्षद श्री महावीर लढा का कांग्रेसजनों ने जन्मदिन मनाया! कांग्रेस के पदाधिकारी, पार्षद, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजनों ने लढा के घर पहुँच कर स्वागत अभिनंदन किया एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया गया! इस दौरान माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजकुमार काल्या, पार्षद रामदेव खारोल, मधुसूदन पारीक, रतनलाल चौरडिया, फतेहसिंह सोलंकी, केडी मिश्रा, पत्रकार राजकुमार जैन, निहाल चंद संचेती, अशोक कूडी, गोपाल कुम्हार, प्रेम मेडतवाल, बाबू लाल, रामधन जाट इत्यादि मौजूद थे।