-->
सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकाली!

सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकाली!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर  महावीर जयंती के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा प्रातः 5.00 बजे प्रभात फेरी श्री मंदिर जी से निकाली गई वही दिगंबर जैन समाज के मंदिर में प्रातः 7.15 बजे अभिषेक, विशेष शांति धारा एवं पूजन किया गया एवं  श्वेतांबर समाज के मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई  सकल जैन समाज द्वारा तथा 
दोपहर 4:00 बजे भगवान महावीर की शोभायात्रा  श्री मंदिर जी से निकाली गई जो सदर बाजार , हुरडा रोड, सब्जी मंडी , बैंक ऑफ बड़ौदा होते हुए वापस दिगंबर जैन मंदिर पर समाप्त हुई.! दिगंबर जैन समाज के मंत्री रतन कुमार जैन ने बताया कि दिगंबर जैन मंदिर में सायं 7.30 बजे  सामूहिक आरती की गई जिसमें श्रावक ,श्राविकाएं ,श्रेष्ठी गण आवश्यक रूप से ,  धर्म लाभ लिया! महावीर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा में श्वेतांबर जैन समाज के संरक्षक वीरेंद्र सिंह संचेती ,अध्यक्ष रतनलाल चोरडिया  , दिगंबर जैन समाज के मंत्री रतन कुमार जैन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार राका , जैन समाज के पार्षद राजेश बिलाला, वरिष्ठ समाजसेवी बसंती लाल शाह, महावीर प्रसाद बिलाला,पवन कुमार गोदा, फतेह लाल कांठेड़, मांगीलाल सेठी, अशोक श्रीश्रीमाल, नवीन शाह, पवन जैन,  ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी को  समाज के महापर्व महावीर जयंती पर शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या,  पार्षद रामदेव खारोल ने भी जैन समाज के सभी पदाधिकारियों एवं समाज के बंधुओं को महावीर जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी सभी श्रेष्ठ जन एवं जनप्रतिनिधियों ने भगवान महावीर की महा आरती कार्यक्रम में भी शिरकत की शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों ने भगवान महावीर के भजनों पर सामूहिक नृत्य किया  गया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article